देवास। कलेक्टर महोदय डॉ श्रीकांत पांडेय के निर्देशन मे एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन मे आबकारी व्रत्त कन्नौद मे अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन एवं संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही काँटाफोड़, पानीगाँव, बिजवाड़, हनुमानपुरा, बोरानी, चन्द्रकेशर बाँध, खेडी़ मे की गयी जिसमें 11 प्रकरण म प्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के दर्ज किए जिसमे 06 प्रकरण ज्ञात एव 05 प्रकरण अज्ञात पंजीबद्ध किए गये जिसमे 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत देकर छोडा़ गया। उक्त कार्यवाही मे 140 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 6200 लीटर के लगभग महुआ लहान बरामद किया, बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 6,48,000/- रूपये है। कार्यवाही मे व्रत्त उप निरीक्षक संदीपसिह चौहान, उमेश स्वर्णकार, डी.पी.सिह एवं प्रधान आरक्षक गोपाल जमींदार, विष्णु कलोसिया, आरक्षक शंकरलाल परते, राजेश जोशी, अशोक सेन एवं सैनिक निरज यादव का विशेष योगदान रहा ।
देवास। कलेक्टर महोदय डॉ श्रीकांत पांडेय के निर्देशन मे एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन मे आबकारी व्रत्त कन्नौद मे अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन एवं संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही काँटाफोड़, पानीगाँव, बिजवाड़, हनुमानपुरा, बोरानी, चन्द्रकेशर बाँध, खेडी़ मे की गयी जिसमें 11 प्रकरण म प्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के दर्ज किए जिसमे 06 प्रकरण ज्ञात एव 05 प्रकरण अज्ञात पंजीबद्ध किए गये जिसमे 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत देकर छोडा़ गया। उक्त कार्यवाही मे 140 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 6200 लीटर के लगभग महुआ लहान बरामद किया, बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 6,48,000/- रूपये है। कार्यवाही मे व्रत्त उप निरीक्षक संदीपसिह चौहान, उमेश स्वर्णकार, डी.पी.सिह एवं प्रधान आरक्षक गोपाल जमींदार, विष्णु कलोसिया, आरक्षक शंकरलाल परते, राजेश जोशी, अशोक सेन एवं सैनिक निरज यादव का विशेष योगदान रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.