देवास। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि वह रोज किसी ना किसी को निशाना बना रहे हैं, हाल ही में स्टेशन रोड पर नूतन हायर सेकेंडरी स्कूल के निकट आवारा कुत्तों ने दो बकरों को मार डाला।
देवास में आवारा कुत्ते नागरिकों को अपना निशाना तो बना ही रहे हैं पालतू पशुओं को भी मौत के घाट उतारने में लगे हुए है। कुछ समय पहले नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों की नसबंदी की मुहिम चलाई गई थी, हाल ही में नगर निगम में आयोजित बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया था लेकिन कोई फायदा नहीं। अब नगर निगम की जागरूक आयुक्त संजना जैन और जनप्रतिनिधि इस मामले में क्या कदम उठाते हैं या देखना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.