देवास पुलिस की एक और बड़ी सफलता
देवास। पुलिस चाहे तो अपराधों पर अंकुश लगाना बड़ी बात नहीं हैं और आरोपियों को गिरफ्तार करना भी पुलिस के लिए सरल हैं। एसपी चंद्रशेखर सोलंकी के कार्यभार ग्रहण करने से अब तक अनेक चोरी, लूट, हत्या का खुलासा किया जा रहा हैं जो पुलिस की सक्रियता और सफलता का प्रतीक हैं।
एसपी ने पत्रकारवावार्ता में हत्या का किया खुलासा
एसपी चंद्रशेखर सोलंकी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि देवास जिला के थाना सतवास क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पुनासा रोड़ पर अफजल सरकार के खेत में दिनांक 22 जून को 30 - 32 साल के युवक का रक्त रंजित शव जंगल में पड़े होने की सूचना पड़ोस के खेत वाले अनवर मेवाती द्वारा थाना सतवास पर प्राप्त होने पर सूचना पर तत्काल सतवास पुलिस द्वारा मौके पर पहचकर मौके की कार्यवाही की गई अज्ञात मृतक की पहचान उसकी पत्नी परवीन बी साउथ तोड़ा इदौर द्वारा सतवास पहुचने पर शव की पहचान अपने पति भुरा उर्फ राजू पिता हबीब खा असारी उम्र 35 साल निवासी 169 जवाहर मार्ग साउथ तोड़ा इंदौर के रूप में की गई । मृतक भुरा उर्फ राजू की गोली मारकर अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक देवास चंद्रशेखर सोलकी द्वारा एक टीम का गठन कर टीम के सदस्यों को अलग अलग टास्क दिये गये । प्रकरण की विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी द्वारा बताया गया कि 21 जून को मेरे पति भूरा को रेहबर पिता रफीक खान निवासी जवाहर मार्ग इदौर के साथ घर से आखरी बार जाना बताया । मृतक की पत्नी परवीन द्वारा बताई गई उपरोक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा रेहवर की तलाश इदौर एवं उसके संभावित स्थानो पर करते आरोपी रेहवर पिता रफीक खान निवासी दौलतगज जवाहर मार्ग इदौर से पूछताछ के दौरान यह ज्ञात हुआ कि आरोपी रेहवर द्वारा अपने साथी नासिर पहलवान व साथी जावेद उर्फ चाटू निवासी जुनी इदौर के साथ मिलकर मृतक भुरा उर्फ राजू की हत्या की हैं। पुलिस ने रेहबर पिता रफीक खान व जावेद उर्फ चाटू को गिरफ्तार कर लिया हैं। वही मुख्य आरोपी नासिर पहलवान फरार हैं।
पुरानी रंजिश व मुखबिरी करने की शंका को लेकर की थी हत्या
भूरा पर अपने साथी आरोपी रेहवर को काजू चोरी व सुपारी चोरी काण्ड में मुखबीरी करने की शंका थी इसी प्रकार आरोपी नासिर पहलवान के भाई जुबेर के ऊपर तीन चार वर्ष पूर्व आजाद नगर के फौजा व उसके भाई सगीर अद्दा के द्वारा किये गये हत्या के प्रयास के हमले में मृतक भुरा द्वारा जुबेर की मुखबिरी करने की शंका होने पर रंजिश रखे था इस लिये कई दिनो से आरोपी रेहवर व नासिर पहलवान के द्वारा मिलकर मृतक भुरा उर्फ राजू की हत्या की साजिश रची जा रही थी चूंकि मृतक भुरा उर्फ राज ताश पत्ती में केनबाजी करने एवं जुआ खेलने का आदि था । इसी बात का आरोपीगणो द्वारा फायदा उठाकर जुआ पत्ती खिलाने के बहाने सतवास जंगल में जुआ खेलने चलने का लालच मृतक भुरा उर्फ राजू को बताकर 21जून को जावेद उर्फ चाटू ने काफी नशा करा दिया गया था बाद में रात्रि के समय मुख्य आरोपी नासिर का सतवास में अपने दोस्त रेहवर व जावेद उर्फ चाटू के साथ मिलकर जुआ खेलने के बहाने मृतक को सिकदरसेटी के जंगल में मोटरसायकल पर बैठाकर ले गये वहा पर जाकर घटना के मुख्य आरोपी नासिर पहलवान व रेयर द्वारा पुरानी घटनाओं की बात कर मृतक के साथ बहसबाजी कर आरोपी रेहवर को नासिर द्वारा दी गई पिस्टल राउण्ड से मृतक भुरा उर्फ राजू मुसलमान के मुह में पिस्टल घुसाकर गोली मारकर हत्या कर दी ।
इनका सराहनीय रहा कार्य : -
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( कन्नौद ) श्री डा , नीरज चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) श्री निर्भयसिंह, थाना प्रभारी सतवास उपेन्द्र छारी , थाना प्रभारी खातेगांव सज्जन मुकाती , थाना प्रभारी काटाफोड व्ही . पी . शर्मा , थाना प्रभारी जयराम चौहान , थाना प्रभारी नाहर दरवाजा हरीश जेजुरकर, थाना प्रभारी बागली अमित सोनी, उप निरीक्षक राजेन्द्र पवार, उप निरीक्षक अमित सोलकी, सउनि आई एस इक्का, थाना सतवास प्रधान आरक्षक विजय यादव, प्रधान आरक्षक भगवत नारायण तिवारी, आरक्षक शमसीर , आरक्षक महेन्द्र यादव , आरक्षक सुरेश शर्मा थाना सतवास , आरक्षक जितेन्द्र गोस्वामी , यशवत सिंह तोमर थाना कन्नौद , सायबर सेल आरक्षक सचिन चौहान , शिवप्रताप सिंह सेंगर , आरक्षक राहुल पटेल सेट्रल कोतवाली इन्दौर आदि। उक्त्त टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.