झाबुआ। (रहीम शेरानी) झाबुआ जिले के मेघनगर थांदला रोड बामनिया, पंच पिपलिया, बजरंगगढ़, के स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ लगी पैसेंजर ट्रेन पार्सल के आगामी आदेश तक निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। आपको बता दे कि छोटे स्टेशनों पर रुकने वाली यात्री दो ट्रेने मेमो और पार्सल ही है उनमें से एक के बन्द हो जाने से यात्रियों को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है।
झाबूआ अलीराजपुर रेल परियोजना के कार्य की गतिशीलता को देखते हुए पश्चिमी रेलवें मण्डल ने आदेश जारी करते हुए आगामी आदेश तक कोटा वड़ोदरा पार्सल ट्रेन क्रमांक 59832 व 59831 अप एण्ड डाउन ट्रेन को निरस्त कर दिया है। ट्रेन के बन्द हो जाने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि इस ट्रेन से अधिकांश यात्री ईलाज के लिए दाहोद वड़ोदरा जाते थे ओर अभी काम की तलाश में अन्य राज्यों में पलायन भी कर रहे है। ऐसे में छोटे स्टेशनों पर रुकने वाली सीमित ट्रेनों में से एक के बन्द हो जाने से मेमो ट्रेन पर लोड बढ़ गया है। ऐसे में इन स्टेशनों पर एकल खिड़की पर टिकट की भीड़ देखी जा सकती है वही स्टेशन भी खचाखच भरे हुए है यही नही ट्रेन के डिब्बों में मरीज हो या अन्य यात्रि को भी खड़े खड़े सफर करना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.