झाबुआ। (रहीम शेरानी) झाबुआ जिले के मेघनगर लोक सेवा केंद्र पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत रवि पूनमचंद चौहान झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आसपास के क्षेत्र में लगातार अप्रिय घटनाओं का ग्राफ निरंतर तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी कडी मे मेघनगर में रहने वाले रवि पिता पूनमचंद उम्र 26 वर्ष जो कि पिछले 2 दिनों से घर से लापता था। जिसकी लाश दूधेश्वर मंदिर के पीछे नेगडी नदी में रवि की बॉडी पानी मे तैरती मिली। रवि की नदी में लाश मिलने के समय रवि ने काला जींस पैंट नीले कलर की टी शर्ट फुल बाह, सीके कंपनी की घड़ी पहन रखी है जेब में राम शरणम की अमृतवाणी की किताब भी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़के के पिता ड्राइवर है और मेघनगर के सीमेंट व्यापारिक रवि सुराना के यहां मिनी ट्रक चालक का कार्य कर रहे है। मृतक रवि मेघनगर लोक सेवा केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करता था। पूनम चंद चौहान के परिवार का एक मात्र चिराग रवि जो की आज उनके परिवार के बीच नहीं है। अप्रिय घटना से मेघनगर एवं आसपास मातम छाया हुआ है। 2 दिन से लापता रवि पूनमचंद चोहान ने आत्महत्या की है या फिर इसके पीछे हत्या है। पुलिस जांच में जुटी है।
झाबुआ। (रहीम शेरानी) झाबुआ जिले के मेघनगर लोक सेवा केंद्र पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत रवि पूनमचंद चौहान झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आसपास के क्षेत्र में लगातार अप्रिय घटनाओं का ग्राफ निरंतर तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी कडी मे मेघनगर में रहने वाले रवि पिता पूनमचंद उम्र 26 वर्ष जो कि पिछले 2 दिनों से घर से लापता था। जिसकी लाश दूधेश्वर मंदिर के पीछे नेगडी नदी में रवि की बॉडी पानी मे तैरती मिली। रवि की नदी में लाश मिलने के समय रवि ने काला जींस पैंट नीले कलर की टी शर्ट फुल बाह, सीके कंपनी की घड़ी पहन रखी है जेब में राम शरणम की अमृतवाणी की किताब भी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़के के पिता ड्राइवर है और मेघनगर के सीमेंट व्यापारिक रवि सुराना के यहां मिनी ट्रक चालक का कार्य कर रहे है। मृतक रवि मेघनगर लोक सेवा केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करता था। पूनम चंद चौहान के परिवार का एक मात्र चिराग रवि जो की आज उनके परिवार के बीच नहीं है। अप्रिय घटना से मेघनगर एवं आसपास मातम छाया हुआ है। 2 दिन से लापता रवि पूनमचंद चोहान ने आत्महत्या की है या फिर इसके पीछे हत्या है। पुलिस जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.