देवास। लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2019 के मद्देनजर अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन एवं विक्रय के विरुद्व चलाए जा रहे।अभियान के तहत देवास जिले के दण्डाधिकारी डाक्टर श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन मे वृत्त कन्नौद मेआबकारी दल द्वारा ग्राम सुकरास सोनखेडी़ ,निमासा मे चिन्हिंत स्थानों पर दबिश दी ग़ई कार्यवाही मे कुल 5 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम 1915की धारा (34)1क के पंजीबद्ब किए जिनमें दो आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया उक्त प्रकरणों। मे कुल-114-लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की एवं मौके पर 4700कि,ग्रा-महुआ लाहन नष्ट किया जप्तशुदा मदिरा एवं लहान का बजार मूल्य 2,46,400/-रू है कार्यवाही मे व्रत्त प्रभारी उप निरीक्षक संदीप सिंह चौहान ,उमेश स्वर्णकार एवं आरक्षक अरविंद जीनवाल नगर सैनिक निरज यादव एवं किशोर सिसौदिया का योगदान रहाअवैध शराब के विरुद्व कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
देवास। लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2019 के मद्देनजर अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन एवं विक्रय के विरुद्व चलाए जा रहे।अभियान के तहत देवास जिले के दण्डाधिकारी डाक्टर श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन मे वृत्त कन्नौद मेआबकारी दल द्वारा ग्राम सुकरास सोनखेडी़ ,निमासा मे चिन्हिंत स्थानों पर दबिश दी ग़ई कार्यवाही मे कुल 5 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम 1915की धारा (34)1क के पंजीबद्ब किए जिनमें दो आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया उक्त प्रकरणों। मे कुल-114-लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की एवं मौके पर 4700कि,ग्रा-महुआ लाहन नष्ट किया जप्तशुदा मदिरा एवं लहान का बजार मूल्य 2,46,400/-रू है कार्यवाही मे व्रत्त प्रभारी उप निरीक्षक संदीप सिंह चौहान ,उमेश स्वर्णकार एवं आरक्षक अरविंद जीनवाल नगर सैनिक निरज यादव एवं किशोर सिसौदिया का योगदान रहाअवैध शराब के विरुद्व कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.