देवास। लोकसभा निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सागर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रह, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज को जिला पुलिस बल की सहायता से सोनकच्छ के पीपलरावां एवं औड कंजर डेरे पर अल सुबह कार्यवाही करते हुए लगभग 280 लीटर अवैध हाथ भट्टी भट्टी मदिरा एवं लगभग 35000 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। लहान को मौके पर ही सैंपल लेकर किया नष्ट किया गया।
सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि टीम सबसे पहले ग्राम औड़ पहुंची जहां पर टीम को देख कर कर ग्राम के समस्त पुरुष फरार हो गए इसके पश्चात टीम ने सर्चिंग शुरू किया तो बस्ती के आस-पास खेतों में महुआ लहान ड्रमों में भरे हुए तथा जमीन के अंदर गड़े हुए बरामद किया। यही पर चलित भट्टियां पाई गई। समस्त भट्टियों को मौके पर ही नष्ट किया गया। यहां पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए गए। इसके पश्चात टीम ग्राम पीपलरावां पहुंची। जहां पर टीम ने कंजर डेरे की घेराबंदी करके सर्चिंग शुरू की तो वहां पर भी टीम को देख कर डेरे के पुरुष फरार हो गए। यहां पर भी डेरे के आस-पास घरों के पीछे से भारी मात्रा में शराब एवं महुआ लहान जप्त किया गया। लहान को सैंपल लेकर मोके पर ही नष्ट किया गया। विभाग द्वारा यहां पर भी मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)फ के 3 प्रकरण दर्ज किए गए। इस प्रकार आज कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये। जप्त समस्त सामग्री का मूल्य लगभग 1750000 रुपए है। कार्यवाही में स जि आ अ श्री आर एस कुशवाह,उपनिरीक्षक सुश्री राजकुमारी मंडलोई,श्री महेश पटेल मुख्य आरक्षक श्री राजाराम रैकवार, विष्णु प्रसाद क्लोसिया, गोपाल जमीदार ,दीपक घूरियां आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल,गजेंद्र चौहान, नितिन सोनी गोविंद बडावदिया ,दीपक ततवाड़े, सनत कुमार ओझा पुलिस लाइन से सहायक निरीक्षक श्री पवार आरक्षको, नगर सैनिको का सराहनीय योगदान रहा। इसी प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.