शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

Dewas - 03 फरवरी को शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय रहेगा बंद | Kosar Express



देवास / म.प्र.प.क्षे.वि.वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन यंत्री (शहर) ने विद्युत उपभोक्ताओं को सूचना देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा सिविल लाइन मुख्य मार्ग में एवं मेसर्स आरके कंस्ट्रक्शन के पास बाधा उत्पन्न करने वाले पेड़ काटने का कार्य जा जाएगा। इस कारण 03 फरवरी 2019 को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक एबी रोड, एमजी रोड, अंलकार मार्केट, गोया, सिविल लाइन, चामुंडा कॉम्प्लेक्स, एलआईसी टॉवर, मिर्ची बाजार, शुक्रवारिया हाट, सुतार बाखल, लालगेट, कर्मचारी कालोनी, उज्जैन रोड, नई आबादी, स्टेशन रोड, पशु हाट, गीता भवन में प्रदाय बंद रहेगा। साथ ही दोपहर 12 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक औद्योगिक फीडर स्टील इन गाट के 14 नंबर एवं प्रेस्टीज फीडर के 12 नंबर उच्च दाब उपभोक्ताओं का विद्युत प्रदाय बंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्युत का प्रदाय आवश्यकतानुसार घटाया या बढाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.