बुधवार, 9 जनवरी 2019

Video | Dewas - बायपास पर कार में अचानक लगी आग, कार पूरी तरह से जलकर खाक | Kosar Express


देवास। पालनगर चौराहे के पास इंदौर भोपाल बायपास पर कार में अचानक आग लग गई। आग लगने पर कार में बैठे दो लोग कार में से उतर गए। आग को काफी देर बाद टैंकर से बुझाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर से भोपाल जा रही कार HR-26-QR-5602 में पालनगर चौराहे के पास अचानक शार्ट सक्रिट से आग लग गई। कार में आग लगते ही उसमें सवार दो लोग उतर गए। आग लगने पर रोड़ बना रही कंपनी के पानी के टैंकर ने मौके पर पहुंच कर बड़ी देर के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझा देने के बाद नगर निगम की दो दमकले मौके पहुंची। कार में आग लगने पर कोई जनहानी नहीं हुई है। कार पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी है। सूचना मिलने पर डायल 100 भी मौके पर पहुंची।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.