शनिवार, 12 जनवरी 2019

Video | Dewas - एम. जी. हॉस्पिटल मे एक मासूम की मौत पर परिजन ने लगाये सिस्टरो पर आरोप | Kosar Express


देवास। एम जी हॉस्पिटल मे डिलेवरी के लीये हम से पैसों की डिमांड की गयी थी, हम इन लोगो को पैसे दे देते तो शायद आज हमारे घर का चिराग नहीं बुझता। ऐसे बिलकते परिजनों ने मिडिया को बतलाया कि यहाँ पर आने वाली डिलेवरी महिलाओ के साथ तानाकशी और गाली गलोच की जाती है। जबकि यह पर होना ये चाहिए की बाहर से आने वाले या ग्रामीण से आने वाले मरीजो को कई मुसीबतो का सामना न करना पड़े, डिलेवरी के लिए लाने वाले परिजनों को यहां की सिस्टर दो तीन हजार रुपयो से हल्का कर देती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.