देवास। कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान का तबादला नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल में कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार विशाल सिंह चौहान का रवैया कांग्रेस नेताओं से ठीक नहीं था। नगर निगम की नई बिल्डिंग का नाम पंडित दीनदयाल के नाम पर करने पर भी कांग्रेस ने आपत्ति ली थी। विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह ठाकुर ने निर्वाचन अयोग से निगमायुक्त को हटाने की मांग की थी। एक आन्दोलन के दौरान जयसिंह ठाकुर से विशाल सिंह का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसपर कोतवाली थाने में भी मामला दर्ज हुआ था। उज्जैन लोकसभा प्रभारी शौकत हुसैन ने मुख्यमंत्री के सामने यह मामला बताया जिस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत तबादले के आदेश जारी कर दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.