Thursday 6 December 2018

Dewas - डम्फर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत | Kosar Express


देवास। भोपाल रोड़ पर खंटाबा के पास बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति को डम्फर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।


जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। जब बाइक पर सवार पोपसिंह पिता कालूसिंह 45 वर्ष निवासी टिमरनी भौंरासा से टिमरनी जा रहा था तभी भोपाल रोड़ पर खंटाबा के पास पीछे से आ रहे डम्फर एमपी 41 MH 1321 ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डम्फर पोपसिंह के पेट पर चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डम्फर चालक मौके से भाग गया। 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। बीएनपी पुलिस ने मर्ग कायम कर डम्फर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.