शनिवार, 17 नवंबर 2018

Video | Dewas - मस्जिद के गेट पर पहुंचकर लगाई वोटों के लिए गुहार, भाजपा प्रत्याशी के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे मस्जिद में वोट मांगने | Kosar Express

राजनैतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कर रहे है कई जतन

देवास। चुनाव को लेकर प्रत्याशी जीत के लिए वोट मांगने को लेकर कई तरह के हथकंडे अपना रहा है। जनता से अब वोट मांगने के लिए धर्म का सहारा भी लेना पड़ रहा है। कोई मंदिर में पहुंचकर भगवान से जीत को लेकर अपना शीश झुका रहे है तो कोई मस्जिद में पहुंचकर अल्लाह के सामने सजदा कर रहे है। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब वोट मांगने के लिए राजनैतिक दल के लोग मस्जिद पर पहुंचे। ऐसा पहली बार हुआ है कि चुनाव को लेकर कोई राजनैतिक दल मस्जिद में पहुंचा और वोट मांगने को लेकर जनता से गुहार लगाता नजर आया है। जिसमें भाजपा और कांग्रेस दोनों ही शामिल है। कांग्रेस के प्रत्याशी जयसिंह ठाकुर और भाजपा के प्रत्याशी गायत्री राजे पवार के बेटे विक्रम पवार मस्जिद पर पहुंचे और पर्चो बाटते हुए लोगों से अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। चुनाव को लेकर अब नेताओं को रूख जातिगत वोटों पर है। जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पीछे नहीं हट रहे है।


पहली बार राजनैतिक दल आए मस्जिद में
मस्जिद के जुनियर काजी अबुल फारूकी ने बताया कि कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी कोम से मुलाकात करने आए थे। हमने दुआ की है कि जो बेहतर हो उसे अल्लाह कामयाबी दे। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब दोनों प्रत्याशी मस्जिद में आए है। हमने कोम को संदेश दिया है कि जो बेहतर हो उसे वोट दे।

स्वच्छता का उड़ाया मखौल
मस्जिद में वोट मांगने आए भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पर्चो बांटे। लोगों ने पर्चे देखने के बाद उसे मस्जिद के बाहर फैक दिए। जिससे मस्जिद के बाहर सड़क पर पर्चे ही पर्चे नजर आ रहे थे। ताज्जुब की बात तो यह है भाजपा प्रत्याशी के पुत्र विक्रम पवार के साथ नगर निगम सभापति अंसार अहमद  जिनके कंधों पर शहर की स्वच्छता की जिम्मेदारी है वो खुद मौजूद थे। लेकिन सभापति भी मस्जिद के बाहर बिखरे पर्चो की अनदेखी करते हुए चल दिए। जिस निगम के जिम्मेदार स्वच्छता का ढिढोरा पीटते है वहीं स्वच्छता की धज्जियां उड़ाते नजर आए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.