गुरुवार, 1 नवंबर 2018

Video | Dewas - आबकारी ने पकड़ी 1 लाख 50 हजार रूपए की 50 पेटी शराब | Kosar Express


देवास। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने दो कार से बड़ी मात्रा में शराब लेकर आते तीन लोगों को पकड़ा। कार की तलाश ली दो शराब की पेटियां रखी हुई थी। आबकारी विभाग ने तीनों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्टी की धारा 34/2 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आबकारी विभाग को सूचना मिली की इंदौर से देवास और उज्जैन से देवास कार एमपी 09 एचएच 9999 और एमपी 09 सीक्यू 7538 से बड़ी मात्रा में देशी शराब आ रही है। जिस पर आबकारी उपनिरीक्षक निधी शर्मा और राजकुमारी मंडलोई ने घेराबंदी कर दोनों को कार को रोका। जब कार में देखा तो देशी शराब की पेटियां रखी हुई थी। वहीं मौके से महेन्द्रसिंह जाट पिता घिसालाल जाट  निवासी मानपुर इंदौर, उसके बेटे शुभम पिता महेन्द्रसिंह जाट और सविन्दसिंह निवासी इंदौर को पकड़ा। पुलिस ने दोनों कार से कुल 50 पेटी शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत डेढ़ लाख रूपए बताई जा रही है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक निधी शर्मा,राजकुमारी मंडलोई, आरक्षक विष्णु कलोसिया, दीपक धुरिया, नगर सैनिक नितिन चावड़ा और बॉबी सिंह की भूमिका रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.