कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए, कैलाश विजयवर्गीय ने दिलाई सदस्यता
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में अब नीतियोंं पर बात नहीं होती। उन्होंने दिग्विजय सिंह और सिंधिया के बीच हुए विवाद की खबर पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब राजा और महाराज की पार्टी है। इसलिए उन्होंने अब पार्टी को छोड़ने का मन बना लिया है। बीजेपी उन्हें मालवा के किसी भी सीट से टिकट दे सकती है। राजनीति के जानकारों का कहना है कि कांग्रेस के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। कांग्रेस गुड्डू को आलोट से टिकट देने पर राजी थी, लेकिन वह इस सीट के बजाए सावेर सीट से टिकट की मांग कर रहे थे। इसके अलावा वह अपने बेटे के लिए भी टिकट की मांग कर रहे थे।
गुड्डू दो बार विधायक रह चुके हैं, एमपी कांग्रेस के महासचिव रहे चुके हैं, पार्षद से लेकर पार्टी में बड़े ओहदे तक पहुंचे प्रेमचंद गुड्डू उज्जैन क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते हैं। गुड्डू ने अपने बेटे अजित बौरासी के लिए टिकट माँगा था। मालवा के बड़े नेताओं में प्रेमचंद गुड्डू का नाम आता है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी हैं। लेकिन दिग्विजय भी काफी दिनों से कांग्रेस में साइडलाइन चल रहे हैं। ऐसे में गुड्डू को टिकट मिलने की उम्मीद बेहद कम नजर आ रही थी। वह अपने और परिवार के सदस्यों को लिए टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन जब उन्हें लगा की कांग्रेस से टिकट नहीं मिलेगा उन्होंने बीजेपी में जाना बेहतर समझा।
कैलाश विजयवर्गीय ने दिए थे संकेत
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने टीवी चैनल को दिए अपने बयान में कहा है कि था वो 4 बजे बड़ा 'धमाका' करने वाले हैं, उनके इस ऐलान से कांग्रेस को झटका लगेगा। विजयवर्गीय के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.