Thursday 29 November 2018

Dewas - विधानसभा देवास में 01 लाख 85 हजार 603, सम्पूर्ण जिले में 8 लाख 75 हज़ार 956 मतदाताओं ने किया मतदान | Kosar Express

सम्पूर्ण जिले में 81.64 प्रतिशत हुआ मतदान
 

देवास। जिले में विधानसभा निर्वाचन-2018 हेतु दिनांक 28 नवंबर 2018 को कराए गए मतदान में 81.64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मतदान किया। इनमें 83.58 प्रतिशत पुरूष मतदाता तथा 79.55 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है। संख्या के मान से 8 लाख 75 हजार 956 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 4 लाख 64 हजार 996 पुरूष तथा 4 लाख 10 हजार 957 महिला तथा 03 अन्य मतदाता शामिल है।

विधानसभा सोनकच्छ में एक लाख 76 हजार 606 मतदाताओं, विधानसभा देवास में 01 लाख 85 हजार 603, विधानसभा हाटपीपल्या में 01 लाख 59 हजार 172, विधानसभा खातेगांव में 01 लाख 70 हजार 846 तथा बागली में 01 लाख 83 हजार 729 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया।

प्रतिशत के मान से विधानसभा सोनकच्छ में 84.17 प्रतिशत, विधानसभा देवास में 74.99 प्रतिशत, विधानसभा हाटपीपल्या में 85.38 प्रतिशत, विधानसभा खातेगांव में 82.40 प्रतिशत तथा बागली में 82.82 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया।


Video | Dewas - जिले में हुआ मतदान संपन्न, वीडियो में देखें विधानसभा चुवान की झलकियां



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.