सम्पूर्ण जिले में 81.64 प्रतिशत हुआ मतदान
विधानसभा सोनकच्छ में एक लाख 76 हजार 606 मतदाताओं, विधानसभा देवास में 01 लाख 85 हजार 603, विधानसभा हाटपीपल्या में 01 लाख 59 हजार 172, विधानसभा खातेगांव में 01 लाख 70 हजार 846 तथा बागली में 01 लाख 83 हजार 729 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया।
प्रतिशत के मान से विधानसभा सोनकच्छ में 84.17 प्रतिशत, विधानसभा देवास में 74.99 प्रतिशत, विधानसभा हाटपीपल्या में 85.38 प्रतिशत, विधानसभा खातेगांव में 82.40 प्रतिशत तथा बागली में 82.82 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया।
Video | Dewas - जिले में हुआ मतदान संपन्न, वीडियो में देखें विधानसभा चुवान की झलकियां
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.