Saturday 27 October 2018

Video | Dewas - आबकारी ने पकड़ी बड़ी मात्रा में शराब | Kosar Express


देवास। 27 अक्टूबर 2018 को कलेक्टर महोदय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवास, पुलिस अधीक्षक महोदय जिला देवास तथा सहायक आयुक्त आबकारी महोदय देवास  के निर्देशन पर फ्लाइंग स्कॉव्ड़ प्रभारी श्री प्रवीण पाटीदार नायब तहसीलदार के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना बरोठा एवं आबकारी वृत्त प्रभारी देवास ब श्री महेश पटेल द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम भड़ा पिपलिया एवं बरोठा में सांसी डेरो पर पर लगभग 40 अधिकारी  कर्मचारियों सहित अलसुबह दबिश दी गई। यहां से भारी मात्रा में घरों तथा नाले किनारे से अवैध कच्ची शराब तथा महुआ लहान बरामद किया गया। टीम सर्वप्रथम ग्राम भड़ा पिपलिया पहुंची तथा सांसी डेरों की घेराबंदी करते हुए तलाशी लेने पर डेरे से भारी मात्रा में महुआ लहान तथा अवैध कच्ची शराब जप्त की गई। उसके पश्चात टीम गांव के आसपास स्थित नालो के किनारे पहुंची तो वहां पर अलग-अलग स्थानों पर 10 चलित भट्टियां पाई गई । भारी मात्रा में महुआ ड्रमों में भरा हुआ तथा जमीन में गड़ा हुआ बरामद किया गया। टीम द्वारा शराब जप्त कर महुआ लहान को मौके पर ही सैंपल लेकर नष्ट किया गया भट्टियों को भी नष्ट किया गया। इस प्रकार ग्राम भड़ा पिपलिया से लगभग 500 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई तथा लगभग 10000 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त कर सैंपल लेकर मौके पर ही नष्ट किया गया तथा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये गऐ।   


इसके पश्चात टीम ग्राम बरोठा स्थित सांसी डेरा पर पहुंची था बस्ती में दबिश दी गई काफी मात्रा में महुआ लहान जप्त किया गया उसके पश्चात टीम बरोठा तालाब के पास स्थित नाला तथा स्टेडियम के पास स्थित तालाब की पाल के पास तलाशी अभियान चलाया गया । इसमें लगभग 50 लीटर हाथ भट्टी मदिरा 05 चलित भट्टियों से जप्त कर भट्टियों को तहस नहस किया गया। विभिन्न स्थानो से लगभग 12000 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त कर मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया गया।

इस प्रकार आज की कार्यवाही में टीम द्वारा दोनों स्थानों से लगभग 550 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई तथा लगभग 22000 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त कर सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। कार्यवाही में थाना बरोठा से उप निरीक्षक लोकेन्द्र चैधरी एवं उनका स्टाफ तथा आबकारी विभाग से सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह कुशवाह, आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री राजकुमारी मंडलोई, शालिनी सिंह एवं उनके स्टाफ के साथ साथ आसपास के ग्रामों के ग्राम कोटवार भी सम्मिलित थे। उक्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.