एक कार से 5 लाख 20 हजार तो दूसरी कार से 2 लाख 74 हजार और तीसरी कार से मिले 94 हजार 400 रूपए
देवास। चुनाव आयोग के निर्देश पर प्लाइंग स्क्वॉड के द्वारा चैकिंग के दौरान दो कार से रूपए मिले। एक कार से चैकिंग के दौराना 5 लाख 20 हजार रूपए निकले। वहीं दूसरी कार से 2 लाख 74 हजार रूपए निकले। साथ ही तीसरी कार से 94 हजार 400 रूपए मिले।
दरअसल चुनाव आयोग के निर्देशन पर फ्लाइंग स्क्वॉड की चेकिंग के दौरान शुक्रवार दोपहर टीम ने डबलचौकी मे श्रीकांत गोस्वामी निवासी करनावद की कार से पांच लाख 20 हजार रुपए जब्त किए। रूपए मिलने को लेकर गोस्वामी का कहना था कि वो व्यापारी है और खरीदी करने इंदौर जा रहा है। लेकिन वह इस संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर रुपए जब्त कर ट्रेजरी में जमा करा दिए । वहीं शुक्रवार रात रसूलपुर चौराहे पर एसडीएम जीवनसिंह रजक के नेतृत्व में वाहनों की चैकिंग की गई। इस दौरान दो वाहनों से 2.74 लाख रुपए जब्त किए गए। एसडीएम रजक ने बताया इंदौर निवासी अजीतप्रताप सिंह की कार से 1 लाख 80 हजार रुपए व महू निवासी अजय गोयल की कार से 94400 रुपए जब्त किए गए हैं। दोनों कोई दस्तावेज नहीं दे सके। कार्रवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र धुर्वे, नायब तहसीलदार पूनम तोमर, राजश्री ठाकुर आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.