भाजयुमो ने सौंपा कलेक्टर व सिटी कोतवाली टीआई को ज्ञापन, प्रकरण दर्ज करने की मांग
देवास। कांग्रेस सेवादल द्वारा 26 अगस्त को सेवादल के संस्थापक की पुण्यतिथि मनाई थी। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज में मौजूद अशोक चक्र के स्वरूप को परिवर्तन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज पर स्याही का प्रयोग कर आशोक चक्र को कांग्रेस के चिन्ह चरखे में विरूपित करने जैसा गंभीर अपराध किया है। इसी को लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष अनिल चावड़ा ने बताया कि 26 अगस्त को कांग्रेस सेवादल ने पुण्यतिथि मनाई थी। जिसमें राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया। इस अपमान को लेकर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिए पुलिस को भी ज्ञापन दिया है। इसकी युवा मोर्चा घोर निंदा करता है। कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह दरबार, शहर अध्यक्ष मनोज राजानी, राधाकिश्न सोलंकी, अजित भल्ला, सुधीर शर्मा,सनातन पाल एवं अन्य की उपस्थिति में विरूपित राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर अपमान किया है। अगर इन लोगों पर प्रकरण दर्ज नहीं किया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.