गुरुवार, 9 अगस्त 2018

कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज की वैश्या से की तुलना | Kosar Express


रीवा। चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के बीच बयानबाजी तेज और तीखी होती जा रही है, वार पलटवार किये जा रहे हैं| एक दूसरे पर जुबानी हमले के चक्कर में नेताओं के बोल बिगड़ रहे हैं राजनीती मर्यादा तार तार हो रही है| ऐसी ही विवादित बयानबाजी कांग्रेस विधायक सुंदरलाल तिवारी ने कर दी| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए विधायक ने उनकी तुलना वैश्य से कर दी| कांग्रेस विधायक के इस बयान से प्रदेश की सियासत गरमा गई है, भाजपा ने इसकी तीखी आलोचना की है| 

तिवारी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह वोट हासिल करने के लिए नियमों को दरकिनार करते हुए घोषणाएं करते जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने पूछा कि वैश्या किसे कहते हैं। फिर खुद ही इसका जवाब देते हुए बोले कि जो पैसे के अपनी आत्मा बेच दे वो वैश्या है, इसी तरह सीएम शिवराज ने वोट हासिल करने के लिए अपनी आत्मा बेच दी है और वे किसी भी स्तर पर जा सकते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम ने कई ऐसी योजनाएं बनाई हैं जिनका फंड जारी करने के लिए सीधे जिले के प्रभारी मंत्री को अधिकृत किया गया है। इन योजनाओं में प्रशासन की कोई भूमिका नहीं है। ऐसी योजनाओं में प्रभारी मंत्री ने केवल बीजेपी कार्यकर्ताओं को नामांकित किया है। उन्होंने पूछा कि क्या रीवा में केवल बीजेपी कार्यकर्ता रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.