गुरुवार, 5 जुलाई 2018

सोनकच्छ - बाइक और ट्राले की टक्कर में चार की मौत | Kosar Express

मृतको में एक भारतीय सेना का सैनिक भी 
इंदौर भोपाल हाईवे पर कालीसिंध नदी के पुल पर देर रात हादसा हो गया।
देवास/सोनकच्छ। इंदौर भोपाल हाईवे पर कालीसिंध नदी के पुल पर देर रात हादसा हो गया। एक बाइक और ट्राले की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई। चारो मृतक एक ही बाइक पर सवार थे। जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में बाइक पर सवार सुमेर सिंह पिता मिसरसिंह भाटी, प्रदीप पिता दिलीप सिंह भाटी, सुमेर सिंह पिता नारायण सिंह भाटी, तीनों निवासी सोनकच्छ थाना अंतर्गत ग्राम कुम्हारली, सोभाल सिंह पिता मेहरबान सिंह झाडखेडी टोंकखुर्द की घटनस्थल पर ही मौत हो गई। मृतक सुमेरसिंह पिता मिसरसिँह भारतीय सेना मे सैनिक था। चार युवकों की मौत पर इलाके में शोक की लहर छा गई।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने ट्राले को जब्त कर कर्यवाही शुरू कर दी है।

वही मृतक सैनिक का पोस्टमार्टम महू बटालियन के आने के बाद होगा। बाकी तीनो युवको का पोस्टमार्टम अभी होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.