Thursday 5 July 2018

देवास - पार्षद द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर वार्ड के स्थानीय दुकानकार को धमकाया जा रहा | Kosar Express

बीजेपी पार्षद लगे है बीजेपी की नइय्या डुबोने में 
स्थानीय दुकानदार ने कलेक्टर, आयुक्त और थाना प्रभारी से की शिकायत
देवास। वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद रूपेश वर्मा पर एबी रोड़ जवाहर नगर पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर स्थानीय दुकानदार को धमकाने की शिकायत वार्ड के रहवासी अनिता कुशवाह ने कलेक्टर, निगम आयुक्त एवं सिटी कोतवाली टीआई से की है।

अनिता कुशवाह ने शिकायत में बताया कि जवाहर नगर चौराहा पर हाउसिंग बोर्ड की बिल्डिंग में कार्नर की दुकान के सामने अवैध रूप से सौरभ पाईंट व अवैध गुमटी रखी हुई है। जिसके कारण आए दिन छेड़छाड व शराब का अड्डा आए दिन बनता जा रहा है, जिससे चौराहे पर गुंडागर्दी बड़ती जा रही है। श्रीमती कुशवाह ने बताया कि पार्षद रूपेश वर्मा ने एबी रोड़ जवाहर नगर के बीच चौराहे पर अवैध रूप से गुमटी खड़ी कर रखी है। जिसका कई स्थानीय दुकानदारों ने भी विरोध किया। दिनांक 3 जुलाई 2018 को दोपहर 3.30 बजे वार्ड पार्षद अपने कुछ साथियों के साथ आया और गाली-गलोच करने लगा कि दुकान का सामान हटाओ, यह गुमटी और सौरभ पाईंट मेरा है। इस बारे में आप कहीं आवेदन दोगे या कार्यवाही करोगे तो अच्छा नही होगा। मैं वार्ड का पार्षद हूँ और मैंने अच्छे अधिकारियों को रास्ते पर लगाया है। साथ ही प्रतिदिन आते-जाते पार्षद वर्मा द्वारा खुलेआम धमकिया दी जाती है। शिकायत के बाद आयुक्त विशालसिंह चौहान ने संबंधित अधिकारी को तुरंत कार्यवाही कर अवैध गुमटी हटाने का निर्देश दिया, लेकिन अभी तक लापरवाही बरतते हुए कोई कार्यवाही नही की गई। 

श्रीमती कुशवाह ने कलेक्टर, आयुक्त एवं टीआई से मांग की है कि अवैध अतिक्रमण में लगी गुमटी को तुरंत हटाया जाए।

ये भी पढ़े -

उज्जैन - 9 साल की मासूम को रेप करने के लिए उठा ले गया भिखारी

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.