ग्वालियर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पर कल डबरा के पास टेकनपुर में एक युवक ने हमले का प्रयास किया । आरोपी हमला कर पाता उससे पहले ही अभिलाष पांडे की नजर उसपर पड़ गई। मौका देखकर आरोपी ने दौड़ लगा दी लेकिन कार्यकर्ताओं ने कुछ दूर जाकर आरोपी को दबोच लिया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश में युवा संकल्प अभियान चला रहा है । रविवार को युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पांडे के नेतृत्व में संकल्प यात्रा डबरा पहुँच रही थी । डबरा से पहले टेकनपुर में युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीरज यादव का स्वागत कार्यक्रम था। यहाँ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच युवक घुस आया और अभिलाष पांडे के पास पहुँच गया। युवक ने अपनी शर्ट के अन्दर हाथ डालकर कुछ निकालने का प्रयास किया । लेकिन जब तक वो कुछ कर पाता उससे पहले ही अभिलाष पांडे की नजर उस पर पड़ गई और वे चिल्ला दिए। उनके चिल्लाते ही युवक ने दौड़ लगा दी। युवक के दौड़ लागते ही कार्यकर्ताओ ने भी दौड़ लगा दी और करीब 2 किलोमीटर बाद युवक को पकड़ लिया। और उसकी जमकर पिटाई लगाई। पकडे गए युवक के पास कोई हथियार तो नहीं मिला संभवत उसने रास्ते में कही फेंक दिया । पकडे गए युवक का नाम सोनू जाटव है और वो सात नंबर चौराहा मुरार ग्वालियर का रहने वाला है। पकड़ा गया युवक खुद को जेबकतरा बता रहा है। कार्यकर्ताओ ने युवक को बिलौआ थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पकडे गए युवक से पूछ ताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.