 |
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों वाहनों के बीच में शव फंस गए। |
मुरैना. मुरैना में गुरुवार सुबह 5 बजे रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने जीप को टक्कर मार दी। हादसे में 8 महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गई। 6 लोग जख्मी हैं। इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, जीप सवार ग्वालियर जिले के उटीला थाना क्षेत्र के बड़ेरा गांव के थे। सभी एक ही परिवार के थे। वे रिश्तेदार की शव यात्रा में शामिल होने मुरैना जिले के घुरघान गांव जा रहे थे।
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर मुरैना में हुए सड़क हादसे में हताहत लोगों को श्रद्धांजलि दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों से भी मुलाकात की।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.