देवास। पिकअप में शराब रखकर ले जा रहे दो लोगों को नाहर दरवाजा पुलिस ने पकड़ा। आरोपितों के पास से लाखों रुपए कीमत की शराब जब्त की। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग पिकअप वाहन में शराब ले जा रहे हैं। इस पर शाम को चेकि ंग की। चेकि ंग के दौरान राजोदा बायपास से पिकअप एमपी 09 जीजी 3975 को रोका। तलाशी लेने पर वाहन में 56 पेटी देशी शराब मिली। वाहन जब्त कर थाने लाए। आरोपितों के नाम संतोष पिता राधेश्याम शर्मा निवासी बाबूलाल नगर इंदौर व मनीष पिता मिट्ठूलाल निवासी मुसाखेड़ी इंदौर है। जब्त की गई शराब की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए है। आबकारी एक्ट के तहत के स दर्ज कि या है।
Monday, 25 June 2018
देवास - 1 लाख 40 हजार रुपए की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार | Kosar Express
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.