Saturday 26 May 2018

मप्र: 22 हजार टॉपर्स को लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम स्थगित | Kosar Express


भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी 28 मई को आयोजित होने वाला प्रतिभाशाली विद्यार्थी योजनान्तर्गत लैपटॉप खरीदने के लिये राशि वितरण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने बताया है कि नई तिथि की जानकारी अलग से दी जायेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 मई को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में स्कूल शिक्षा विभाग की मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना में प्रतिभाशाली बच्चों को लेपटॉप वितरित करने वाले थे। इस हेतु मप्र के 22 हजार विद्यार्थी भोपाल आ रहे थे। 

स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती दीप्ती गौड़ मुखर्जी ने सोमवार को आयोजन की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ली थी। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले विद्यार्थियों की आवासीय एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए थे। मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लेपटॉप खरीदने के लिये 25 हजार रुपये की राशि दिये जाने का प्रावधान है। 

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर लेपटॉप खरीदने के लिये राशि दिये जाने का प्रावधान है। वर्ष 2016-17 से व्यवसायिक शिक्षा से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस वर्ष लाल परेड ग्राउंड पर होने वाले कार्यक्रम का विभिन्न टी.वी चैनलों के माध्यम से सीधे प्रसारण किये जाने की भी व्यवस्था की गई थी। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.