Saturday, 12 May 2018

महाराष्ट्रः नगर निगम ने काटे अवैध कनेक्शन तो सुलग उठा औरंगाबाद, 1 की मौत-25 घायल

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बीती रात दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी. औरंगाबाद के पुराने इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. दंगाइयों पर काबू पाने के लिए पुलिस को गोलियां चलानी पड़ीं. हिंसा में अब तक एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जबकि 15 पुलिसकर्मियों सहित 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

औरंगाबाद के स्पेशल IG मिलिंद भारांबे ने ‘आजतक‘ से हिंसा में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है. पुलिस ने दंगाइयों पर काबू पाने के लिए गोलीबारी भी की, जिसमें एक बच्चा घायल हुआ है. शुक्रवार को एक झगड़े ने दोनों समुदायों के बीच हिंसक झड़प का रूप ले लिया, जिसके बाद दंगा शहर के गांधीनगर, राजाबाजार और शाहगंज इलाकों में भी फैल गया.

AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर औरंगाबाद हिंसा की जांच की मांग की है, खासकर हिंसा भड़काने में रच्चू पहलवान नाम के शख्स की भूमिका की जांच की मांग की है और इलाके में शांति स्थापित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने का अपील की है.

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात से ही रह-रहकर हिंसक झड़पें जारी हैं और प्रभावित इलाकों में दोनों समुदायों के लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की और दुकानों में आगजनी की. औरंगाबाद के पुराने हिस्से में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है और धारा 144 लागू कर दी गई है.

पुलिस का कहना है कि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि हिंसा किस बात को लेकर भड़की. कहा जा रहा है कि अवैध रूप से लगाई गई पानी की पाइप लाइन काटने में भेदभाव के चलते यह झगड़ा शुरू हुआ. वहीं व्यावसायिक वर्चस्व की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल शहर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है और तनाव जैसी स्थिति बनी हुई है.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.