Wednesday 4 April 2018

इंदौर में बहुमंजिला इमारत में आग, HDFC बैंक भी चपेट में


इंदौर। इंदौर में ढक्कन वाला कुआं स्थित ट्रेड हाउस बिल्डिंग में आग लग गई। बिल्डिंग में तल मंजिल पर HDFC बैंक है और आग बैंक के ठीक नीचे बेसमेंट में लगी। आग से पूरी बैंक में धुआं फैल गया। दम घुटने के चलते सारे अधिकारी-कर्मचारी बैंक से बाहर आ गए। वहीं धुएं के चलते ऐसी अफरातफरी मची कि बैंक के अधिकारी-कर्मचारी कैश लेकर बैंक से भागे।
आपको बता दें कि ढक्कन वाला कुआं इलाकी की ट्रेड हाउस बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगी। ये कमर्शियल बिल्डिंग है और इसमें HDFC बैंक सहित कई ऑफिस और प्रतिष्ठान हैं। आग के चलते पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई। आग के चलते पार्किंग में खड़े कई दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। आग की सूचना पर पहुंची 4 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया वहीं आग के चलते इस बहुमंजिला इमारत की बिजली बंद कर दी गई जिससे लिफ्ट में कई लोग फंस गए। चूंकि आग बिल्डिंग के नीचे के हिस्से में लगी थी लिहाजा कई लोग इमारत के ऊपरी हिस्से में ही फंस गए, जिन्हें फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित निकाला।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.