Monday 30 April 2018

देवास - अबुल कलाम फारुखी साहब बने देवास के शहर काज़ी


देवास | देवास के पूर्व काज़ी जनाब सलीमुद्दीन फारुखी साहब के साहबज़ादे जनाब अबुल कलाम फारुखी साहब की दस्तारबंदी मुकम्मल हुई , और उन्हें नया शहर काज़ी बनाया गया | और इस मौके पर पूर्व काज़ी जनाब सलीमुद्दीन फारुखी साहब का एज़ाज़ (सम्मान) किया गया |



तमाम शहरवासियो और शहर के जिम्मेदारों के बीच यह कार्यक्रम मुकम्मल हुआ | इस मौके पर मुफ़्ती ए आज़म हज़रत मुफ़्ती अब्दुर्रज्जाक खान साहब भोपाल, हज़रत मौलान सय्यद हबीबुल्लाह मदनी साहब, इंदौर और उज्जैन के काज़ी साहब भी मौजूद थे |


दिल्ली से आए हज़रत मौलान सय्यद हबीबुल्लाह मदनी साहब ने जनाब अबुल कलाम फारुखी साहब को मुबारकबाद दी और जनाब सलीमुद्दीन फारुखी साहब की तंदरुस्ती के लिए दुआ की, वहीं मुल्क में अमन और भाईचारे के लिया दुआ भी की |


जनाब अबुल कलाम फारुखी साहब ने कहा की वो भी अपने वालिद साहब की तरह की हर कौम के लिए हमेशा सक्रिय रहेंगे और सब की मदद करेंगे | इस के बाद उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया |


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.