देवास | देवास के पूर्व काज़ी जनाब सलीमुद्दीन फारुखी साहब के साहबज़ादे जनाब अबुल कलाम फारुखी साहब की दस्तारबंदी मुकम्मल हुई , और उन्हें नया शहर काज़ी बनाया गया | और इस मौके पर पूर्व काज़ी जनाब सलीमुद्दीन फारुखी साहब का एज़ाज़ (सम्मान) किया गया |
तमाम शहरवासियो और शहर के जिम्मेदारों के बीच यह कार्यक्रम मुकम्मल हुआ | इस मौके पर मुफ़्ती ए आज़म हज़रत मुफ़्ती अब्दुर्रज्जाक खान साहब भोपाल, हज़रत मौलान सय्यद हबीबुल्लाह मदनी साहब, इंदौर और उज्जैन के काज़ी साहब भी मौजूद थे |
जनाब अबुल कलाम फारुखी साहब ने कहा की वो भी अपने वालिद साहब की तरह की हर कौम के लिए हमेशा सक्रिय रहेंगे और सब की मदद करेंगे | इस के बाद उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया |
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.