रविवार, 22 अप्रैल 2018

देवास में अधेड उम्र व्यक्ति झुला फांसी पर


देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र में स्थिर प्रेस्टीज फुडस न. 01 कम्पनी में मजदुर रमेश पिता रघुनाथ पवार जाति कोहली आयु 55 वर्ष निवासी सजय नगर बिलाल मस्जिद के पास खरगोन, हाल मुकाम प्रेस्टीज फुडस ने कम्पनी कम्पस के अन्दर स्थिर अपने कमरे में आज सुबह 11 बजें फांसी लगा कर आत्महत्या करली। आत्महत्या का कारण अभी ज्ञात नही हुआ है। 




पुलिस की कुरुरता 

सुबहा 12 बजें औद्योगिक थाना में कम्पनी द्वारा जानकारी दे दि गई थी, परन्तु पुलिस द्वारा दोपहर 1 बजें रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी फांसी पर झुल रहंें व्यक्ति नही उतारा गया। काफी समय बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुची व मृत व्यक्ति को 3ः30 बजें फांसी पर से उतारा । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.