कहते हैं किलकारियों को मुस्कुराहट देना भी किसी इबादत से कम नहीं है. पर जब सांसें कातिल बन जाए तो किलकारियां गूंजती नहीं बल्कि घुट जाती हैं. और यही हुआ सीरिया में.
2/12
सीरिया में शनिवार को रसायनिक हथियारों का हमले के बाद आई कुछ तस्वीरों ने पूरी दुनिया का कलेजा एक बार फिर छलनी कर दिया है.
3/12
सीरिया में शनिवार को रसायनिक हथियारों का हमला हुआ. विद्रोहियों के कब्जे वाली दोउमा में कथित तौर पर जहरीली गैस के हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए, जिनमें बच्चों की तादाद ज्यादा है.
4/12
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दोउमा में हुए रसायनिक हमले से 500 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. अपने बयान में संगठन ने कहा कि उनके सहयोगियों द्वारा दिए गए रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल कैंप में कई बच्चों समेत 500 लोगों का चेकअप किया गया और उनमें जहरीले कैमिकल से एक्सपोजर के लक्षण दिखे हैं.
5/12
जहरीले कैमिकल के लक्षणों में सांसों में तकलीफ, म्यूकस मैंब्रेन में दिक्कत, शरीर पर छाले और दिमाग पर असर शामिल था. ऐसे में कहा जा रहा है कि हमले में सरीन जैसे गैस का प्रयोग हुआ होगा. स्वास्थ्य संगठन ने प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाने के लिए अनुमति देने की मांग की है.
6/12
इस केमिकल अटैक का सबसे आसान शिकार हुए वो छोटे-छोटे बच्चे, जिन्होंने अभी बड़ों की इस दुनिया में कदम रखा ही था. कहा जा रहा है कि कैमिकल अटैक में प्रभावितों में ज्यादातर बच्चें शामिल हैं. कुछ बच्चों को मेडिकल कैंप में स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं.
7/12
रसायनिक हमलों के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस, ईरान और सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को जिम्मेदार ठहराया है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि 48 घंटों के भीतर ‘बड़ा निर्णय‘ लिया जाएगा. हालांकि रूस ने अमेरिका के आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
8/12
द वाइट हेलमेट्स संस्था की मानें तो आसमान से बरसी इस सबसे खौफनाक मौत को बरसाने का हुक्म किसी और ने नहीं बल्कि सीरिया के ही राष्ट्रपति बशर अल असद ने खुद दी थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को मांग की कि कथित रासायनिक हमले के पीड़ितों तक तत्काल पहुंच उपलब्ध हो.
8/12
द वाइट हेलमेट्स संस्था की मानें तो आसमान से बरसी इस सबसे खौफनाक मौत को बरसाने का हुक्म किसी और ने नहीं बल्कि सीरिया के ही राष्ट्रपति बशर अल असद ने खुद दी थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को मांग की कि कथित रासायनिक हमले के पीड़ितों तक तत्काल पहुंच उपलब्ध हो.
10/12
शक है कि दुनिया में सबसे ज्यादा रासायनिक हथियार इसी सीरिया के पास है. सीरिया की अवाम फिलहाल अपने ही नेता के खिलाफ सड़कों पर है और उसी सड़क पर अवाम की आवाज कुचलने के लिए उसी अवाम के लीडर आसमान से उन पर जहर बरसा रहे हैं.
11/12
वहीं हमले के बाद कई लोगों ने दोउमा शहर छोड़ दिया है. हजारों लोगों को बस और कार से नॉर्थ सीरिया की तरफ जाते देखा गया है.
12/12
वहीं सीरिया पर संकट गहराता नजर आ रहा है. ट्रंप ने ट्वीट कर चेताया है कि रूस तैयार रहो, क्योंकि नई मिसाइल आने जा रही हैं, शानदार, नई और ‘स्मार्ट’. आपको गैस से हत्या करने वाले किसी वहशी का साझेदार नहीं होना चाहिए जो अपने लोगों की हत्या करता है और उसका लुत्फ लेता है.’
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.