इंदौर भोपाल रोड पर सालगराम ढाबे के सामने की घटना
देवास | इंदौर भोपाल रोड खताम्बा के पास ढाबे के सामने कार पीछे से डंफर में जा घुसी । जिससे कार सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए । जानकारी के अनुसार इंदौर भोपाल रोड पर खताम्बा के पास सालगराम ढाबे के सामने शनिवार दोपहर 12 बजे भोपाल की तरफ से आ रही कार RJ 33 CA 2850 पीछे से डंफर MP 09 HJ 5841 में जा घुसी । जिससे कार में सवार अतुल पिता अशोक गौतम ओर कमल गुर्जर दोनो निवासी रामगंज मंडी राजस्थान गंभीर घायल हो गए । सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर पुहंची ओर घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया । जहां गंभीर हालत के चलते दोनो को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.