देवास - जनाब सलीमुद्दीन फारुखी साहब को कौन नहीं जानता, पुरे म.प्र. में अपनी शख्सियत से पहचाने जाने वाले देवास के शहर काज़ी जनाब सलीमुद्दीन फारुखी साहब ने हर कोम, हर समाज को साथ में रखकर देवास में मिसाल कायम की ।
आज जनाब सलीमुद्दीन फारुखी साहब का एजाज (सम्मान) रात 9 बजे ईदगाह मस्जिद के सामने किया जयेगा । इस मौके पर जनाब सलीमुद्दीन फारुखी साहब के साहबजादे मौलाना अबुल कलाम फारुखी साहब की दस्तारबंदी की जएगी, और उन्हें नया शहर काज़ी बनाया जयेगा ।
इस मौके पर मुफ़्ती ए आज़म हज़रत मुफ़्ती अब्दुर्रज्जाक खान साहब भोपाल, हज़रत मौलान सय्यद हबीबुल्लाह मदनी साहब और बहुत सी अज़ीम शख्सियत मौजूद होगी ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.