देवास। देश के दो हिस्सों में वहेशियों की दरिंदगी का शिकार दुष्कर्म पीडि़ताओं को न्याय की मांग को लेकर संस्था हिन्दलवली सरकार ने कैण्डल जलाए। संस्था अध्यक्ष शाहरूख मंसूरी (गोलू) ने बताया कि कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव सहित देश के विभिन्न हिस्सों में मासूम बच्चियों और महिलाओं के साथ हो रही यौन हिंसा के विरोध में संस्था हिंदलवली सरकार द्वारा शुक्रवार को रात्रि 10 बजे पीठा रोड़ स्थित दरगाह चौराहे पर कैण्डल जलाकर भारत सरकार से ऐसे दरिंदों को फांसी देने की अपील की गई। इस अवसर पर इमरान कसेरा, दीपेश कानूनगो, असलम गोरी, इमरान हुसैन, हाजी मुन्ना भाई, वसीम हुसैन, राजा शेख, समरोज पठान, गोलू चायना, अमन शेख, उजैर शेख, भावेश जोशी, जुनैद शेख, अकबर खान, अतिक खान, रूहान शेख, राजा भाई, अजहर नवाब, अरशद राजा, शाह आलम शाह, शोएब खान, सोहेल सूफी, आसीम शेख, इरफान शेख,जुलकर शैख़,अज़हर खान, सोहेल शेख, कैफ खोकर, मोनू, नायाब खान, आजम अब्बासी, जेद मंसूरी, जुबेर खान, अकरम शाह, शोएब एसके, मुश्तफा शेख, अफजल मंसूरी, अकरम मंसूरी, अल्ताफ मंसूरी, मोईन अपना, टीपू शेख, नवीन सोलंकी, शोएब डायमंड, राज शेख सहित नागरिकगण उपस्थित थे।
---------------------
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.