शुक्रवार, 30 मार्च 2018

जो नबी से और गरीब नवाज से मोहब्बत करे वहीं सच्चा मुसलमान- अशरफी



देवास। अलमदार कमेटी मुस्लिम पंचायत नौशराबाद के तत्वाधान में जश्ने गरीब नवाज मनाया गया। इस अवसर पर शहर सीनियर काजी मौलाना इरफान अहमद अशरफी तकरीर की। उन्होंने कहा कि गरीब नवाज की वजह से ही इस्लाम की दौलत मिली है। आज जो दुनिया में करोड़ों मुस्लिम है। वो गरीब नवाज की अता कर्दा नेमत है। शहर काजी अशरफी ने अपनी तकरीर में कहा कि जो मजारों पर हाजरी दे फूल पैश करे। वहीं शांतिप्रिय नागरिक है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने बिरादरी वाद पैदा किया जा रहा है। जो नुकसानदायक है। श्री अशरफी ने कहा कि जो पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद से और गरीब नवाज से मोहम्मद करे। वहीं सच्चा मुसलमान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.