Monday 12 November 2018

Video | Dewas - मंडी में सोयाबीन, गेहूं और डॉलर चने की बंपर आवक | Kosar Express


देवास। दिपावली को लेकर कृषि उपज मंडी में 4 नवंबर से 11 नवंबर तक अवकाश था। जिसके चलते मंडी में अनाज बिक्री नहीं हुई। जिसके बाद 12 नवंबर को मंडी में शुरू हुई और किसानों बड़ी मात्रा में टे्रक्टर-ट्राली लेकर अनाज मंडी पहुंचे। मंडी पहले दिन सोयाबीन, गेहूं, डॉलर चने की बंपर आवक हुई।


बिक्री से पहले अन्नपूर्ण माता मंदिर और खेड़ापति हनुमान मंदिर पर पंडित जगनाराण शास्त्री, संजय जोशी और भास्कर पंाडे ने पूजा-अर्चना कर आरती संपन्न करवाई। जिसके बाद बैलगाड़ी से सोयाबीन लेकर आए किसान नारायणसिंह भाट निवासी खजुरियाजागीर की मूहर्त में सोयाबीन 5601 रूपए में बिका। किसान नारायणसिंह भाट करीब 12.85 क्वीटर सोयाबीन लेकर आए थे। किसान करीब 15 दिन से मंडी में सोयाबीन की बिक्री को लेकर रूकेे हुए थे। वहीं मूहर्त में गेहूं ईश्वरसिंह निवासी खटांबा का 3737 रूपए में बिका। मंडी व्यापारी शरद अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन मंडी में 15 हजार बोरी सोयाबीन की आवक हुई है। मूहर्त में सोयाबीन 5601 रूपए में बिका है। जिसे विद्या ट्रेडर्स ने खरीदा है। वहीं डॉलर चना किसान ताराचंद पिता अंतरसिंह निवासी मेढ़कीधाकड़ का 9101 रूपए बिका है जिसे हीरा इंडरेनशनल ने खरीदा है। इसी तरह गेहूं 3601 रूपए में बिका है जिसे भेरूलाल रामलाल कुमवात ने खरीदा है। वहीं लाल चना 5151 रूपए में बिका। जिसे कुमावत ट्रेडर्स ने खरीदा है। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.