Monday 17 September 2018

Dewas - चिलम तेज आवाज में बजाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद, 5 घायल | Kosar Express

तलवार और डंडो से किया एक दूसरे पर हमला

देवास। पठानकुंआ में तेज आवाज में चिलम बजाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक दूसरे पर तलवार और डंडों से हमला कर दिया। जिससे दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया है।

नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने बताया कि पठानकुंआ में सोमवार सुबह करीब 9 बजे चिलम तेज आवाज में बजाने की बात को लेकर हकीम हुसैन पिता अकरम हुसैन का साबिर पिता नब्बू कुरैशी से कहासुनी हो गया। मामूली विवाद ने कुछ ही देर में बड़ा रूप ले लिया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर डंडो और तलवार से हमला कर दिया। जिससे एक पक्ष के हकीम हुसैन, हकीन हुसैन और अफजल हुसैन घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के साबिर कुरैशी और शेरू कुरैशी घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया। पुलिस ने हकीम हुसैन पिता अकबर हुसैन निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग की रिपोर्ट पर शेरू कुरैशी, नारू कुरैशी, साबिर कुरैशी, रईस कुरैशी, हुसैन कुरैशी सभी निवासी पठानकुंआ के खिलाफ जानलेवा हमला कर सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। वहीं साबिर पिता नब्बू कुरैशी निवासी पठानकुंआ की रिपोर्ट पर हकीम पिता फकरू हुसैन, हकीन पिता फकरू हुसैन,अफजल पिता चिन्नु, रमीज, पप्पू पिता कादर, साजिद पिता साबिर हुसैन निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.