Tuesday 31 July 2018

Video: देवास नगर निगम मनोरंजन कर वसूली में दिखा रहा जल्दबाजी | Kosar Express

केबल ऑपरेटर्स के प्रतिनिधि मण्डल ने विधायक से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

देवास। नगर निगम द्वारा मनोरंजन कर की वसूली को लेकर की जा रही जल्दबाजी के संबंध में मंगलवार को देवास केबल ऑपरेटर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह बैस के नेतृत्व में सभी केबल ऑपरेटर्स विधायक गायत्रीराजे पवार एवं महापौर सुभाष शर्मा से मिले। श्री बैस ने बताया कि प्रदेश सरकार ने मनोरंजन कर के आदेश जारी किए हे। लेकिन अभी प्रदेश की किसी भी निकाय ने इसे लागू नही किया है। ऐसे में नगर निगम देवास द्वारा मनोरंजन कर वसूली में जल्दबाजी दिखा रही है। नगर निगम द्वारा वसूले जाने का कर का सीधा प्रभाव उपभोक्ता पर पड़ेगा। क्योंकि यदि नगर निगम 20 फीसदी कर वसूलेगा तो ऑपरेटर को इससे नुकसान होगा और उसे अपना शुल्क बढ़ाना होगा। श्री बैस ने बताया कि मनोरंजन कर का भार उन लोगो पर भी पड़ेगा जिन्होंने घरों पर डीटीएच लगा रखे है। केबल ऑपरेटर्स पूर्व से ही केन्द्र सरकार द्वारा लागू जीएसटी कर का भुगतान कर रहे है। नगर निगम द्वारा मनोरंजन कर लागू किए जाने से केबल ऑपरेटर्स पर दोहरे कर की मार पड़ेगी, जिसका असर प्रसारण एवं उपभोक्ताओं पर भी पड़ेगा। इसलिए इस प्रक्रिया पर नगर निगम को एक बार फिर से विचार करना चाहिए। श्रीमती पवार ने ऑपरेटर्स को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में निगम अधिकारियों से बात करेगी। इस अवसर पर विजय पंडित, कमल निगम, इशाक मामू, पंकज शर्मा, मुकेश सोनी, सुरेन्द्र खींची, विनोद कुंदार, प्रहलाद कौशल, नन्नु शेख, शकील मंसूरी, अनिल पाठक, हेमंत जादौन, सुनील रघुवंशी, राजेन्द्र चैधरी, गुरूदत्त शर्मा, अजय भारती, आशीष पंड्या, गट्टू चावड़़ा, प्रमोद जैन, अर्जुन चैधरी, रतन लखवानी, राजू बोड़ाना, सुरेन्द्रसिंह दरबार आदि केबल ऑपरेटर्स उपस्थित थे। उक्त जानकारी एसोसिशन के सचिव हरीश खानचंदानी ने दी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.