Monday 23 April 2018

ऐसा रहा तो कहीं कलेक्टर बनने लायक नहीं रहोगे: CM शिवराज सिंह


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने एक बार फिर कलेक्टरों को सख्ती का संदेश देते हुए कहा है कि अगर उनकी प्राथमिकता को नजरअंदाज किया तो अधिकारी को तुरंत हटा दिया जाएगा और दोबारा कलेक्टर की पोस्टिंग नहीं मिलेगी। कटनी कलेक्टर वीएस चैधरी कोलसानी को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपको अच्छा कलेक्टर मानता था, सीईओ के रूप में आपने अच्छा काम किया पर अब सीएम की प्राथमिकता को नजर अंदाज कर रहे हो, ऐसे में कहीं कलेक्टर बनने लायक नहीं रहोगे। 

सीएम चैहान ने ये सख्ती भरा मैसेज कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर व एसपी से चर्चा करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि मेरे मन को अच्छा नहीं लगा। तकलीफ हुई कि किसानों तक पैसा नहीं पहुंचा है और इसके लिए कलेक्टर जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि मंदसौर जाने पर उन्हें किसानों के पैसे नहीं मिलने की जानकारी मिली। इसके बाद सभी जिलों से ऐसी ही रिपोर्ट मिली। टीकमगढ़, विदिशा, दमोह में भी काफी शिकायतें हैं। इसलिए सभी कलेक्टर इसे प्राथमिकता में ले और किसानों का पैसा जल्द से जल्द उनके खाते में पहुंचाएं।

सीधी कलेक्टर की तारीफः 
सीएम चैहान ने सूखा राहत को लेकर सीधी कलेक्टर दिलीप कुमार की तारीफ की। सूखा राहत मद की राशि किसानों को बांटने में सीधी जिला अव्वल है, वहीं शिवपुरी, विदिशा और अशोकनगर का काम सबसे कमजोर है।

उधर नीमच कलेक्टर को पीएम एक्सीलेंस अ‍ॅवार्ड
प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड के लिए मध्यप्रदेश के सिर्फ एक कलेक्टर का चयन हो पाया है। नीमच कलेक्टर को इसके लिए चुना गया है। नीमच कलेक्टर को यह अवार्ड प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के मामले में दिया जाएगा। इस समय कौशलेंद्र विक्रम सिंह नीमच कलेक्टर हैं। पीएम एक्सीलेंस अवार्ड के लिए तीन कैटेगरी तय की गई थी।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.