Thursday 8 February 2024

Dewas- लाइसेंस अवधि समाप्त होने के बाद भी पटाखा दुकान संचालित करने पर ताहेरी फ़ायरवर्क्स उज्‍जैन रोड को किया सील | Kosar Express

 

देवास। देवास जिले में स्थित विस्‍फोटकों के गोडाउनों, आतिशबाजी के क्रय-विक्रय एवं भण्‍डारण के दौरान अनुज्ञप्तिधारियों द्वारा सुनिश्चित किये जाने वाले सुरक्षा मापदण्‍ड, अवैध विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही, अनुज्ञप्ति की शर्तो का पालन करवाने तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच दल का गठन किया गया है। जांच दल द्वारा जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में कार्यवाही के नागूखेडी में खुजेमा अली पिता हुसैन अली द्वारा लाइसेंस अवधि समाप्त होने के पश्चात भी पटाखा दुकान संचालित करना पाए जाने पर ताहेरी फ़ायरवर्क्स उज्जैन रोड को सील किया गया।

नशेड़ी पुत्र ने कर दी सोते समय अपने ही पिता की हत्या, पिता ने नशा करने से पुत्र को किया था मना



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.