Saturday 14 March 2020

Dewas - कार में बैठकर बना रहे थे लूट की योजना, पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले धर दबोचा | Kosar Express

लोहार पिपल्या में गश्त डालकर दी दबिश, डकैती करने का था इरादा

देवास। शहर में लगातार बढ़ रही लूट व चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की। टीम ने साथ मिलकर एक बड़ी घटना होने से बचा लिया। यह घटना 5 लोगों द्वारा रात में योजना बनाकर कर की जा रही थी जिनका अंजाम लूट व डकैती तक था। पूरी घटना को अंजाम देने के लिए एक मास्टर प्लानिंग बनाई जा रही थी जिसे पुलिस ने दबिश देकर धर दबोचा। पुलिस के अनुसार घटना रात्रि दिनांक 13 मार्च 2020 की जहां लोहार पिपल्या में 5 लोग वारदात को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे। पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और वारदात को अंजाम देने वाले मकसूद, मोलाअली, अब्बास, शकील, और वीरेंद्र को गिरफ्तार किया। डकैती के लिए इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे सभी आरोपी। आरोपियों के पास से 1 तलवार व एक चाकू भी जप्त किया गया है। पूरी योजना को निष्क्रिय करने के लिए पुलिस ने टीम बनाकर साहसिक कार्य किया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.