देवास। सतवास तथा पुनासा के बीच पामाखेड़ी के पास दलता से बाइक एमपी 12 एमक्यू 9504 से भोपाल से खंडवा जाते समय बाइक डिवाइडर से टकराने के कारण बाइक पर सवार तीनों यात्री घायल हो गए। घायल मनीष पिता सुखदेव सिंह ग्राम पीतमपुर उम्र 30 वर्ष, अजीम पिता साहिल छेगा माखन खंडवा उम्र 19 साल, विनीत पिता पप्पू चौधरी महू उम्र 22 वर्ष जिनको स्थानी उपचार देते हुए पुनासा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तथा वहां से मुंदी रेफर कर दिया गया मुंदी से भी इनको खंडवा रेफर कर दिया गया। इसमें पायलेट मनीष पटेल आरक्षण परमानंद गुर्जर तथा मुंदी से खंडवा रेफर करने में पुनासा पायलेट फहीम खान आरक्षक इंदर सिंह 223 की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सूचना मिलने पर 108 मौके पर पहुंची।
देवास। सतवास तथा पुनासा के बीच पामाखेड़ी के पास दलता से बाइक एमपी 12 एमक्यू 9504 से भोपाल से खंडवा जाते समय बाइक डिवाइडर से टकराने के कारण बाइक पर सवार तीनों यात्री घायल हो गए। घायल मनीष पिता सुखदेव सिंह ग्राम पीतमपुर उम्र 30 वर्ष, अजीम पिता साहिल छेगा माखन खंडवा उम्र 19 साल, विनीत पिता पप्पू चौधरी महू उम्र 22 वर्ष जिनको स्थानी उपचार देते हुए पुनासा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तथा वहां से मुंदी रेफर कर दिया गया मुंदी से भी इनको खंडवा रेफर कर दिया गया। इसमें पायलेट मनीष पटेल आरक्षण परमानंद गुर्जर तथा मुंदी से खंडवा रेफर करने में पुनासा पायलेट फहीम खान आरक्षक इंदर सिंह 223 की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सूचना मिलने पर 108 मौके पर पहुंची।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.