7 दिनों में समस्या हल नही हुई तो वार्डवासी नगर निगम का घेराव कर महापौर व पार्षद का पूतला फूकेंगे
देवास। उज्जैन रोड़ स्थित वार्ड क्रमांक 7 में महापौर सुभाष शर्मा और पार्षद रईस शहनाज खान की आपसी लड़ाई में वार्ड की जनता अपनी मूलभूत सुविधाएं नही मिलने के कारण परेशान है। शिवसेना नगर प्रमुख लालू डांगी ने आरोप लगाया कि वार्ड की जनता ने महापौर और पार्षद को चुनकर जनप्रतिनिधि बनाया है। लेकिन तब से चुनाव हुए है जब से लेकर आज तक पार्षद और महापौर दोनों में अनबन है, जिस कारण वहां के स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाएं जैसे स्ट्रीट लाईट, सडक, पानी, कचरा गाड़ी आदि नही मिल रही है। वार्ड में बारीश के दिनों में चारों तरफ कीचड़ पसरा पड़ा है, जहां पर सूअर घूमते रहते है। जिससे वार्ड में बीमारियां भी फैलती है। वार्ड में सीमेंटीकरण नही होने केकारण स्कूल की गाडिया बच्चों को घर तक लेने नही आती। वहीं पुष्पकुंज कालोनी के झारेवाले की गली में सीवरेज के कारण जो रोड़ था वो भी अब गड्डो में तबदील हो गया है। सडक से गाड़ी निकालना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। श्री डांगी व वार्डवासियों ने निगम अधिकारियों को चेतावनी दी है यदि सात दिनों के पहले वार्ड की मूलभूत सुविधाए नही मिली तो चक्काजाम, निगम घेराव करते हुए महापौर व पार्षद का पूतला जलाया जाएगा।
Tuesday, 24 July 2018
देवास - महापौर और पार्षद की लड़ाई में वार्ड क्रं. 7 की जनता परेशान | Kosar Express
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.