Wednesday 20 April 2022

Dewas - क्षेत्र के रहवासियों ने किया शराब दुकान का विरोध फिर भी नहीं हटी शराब की दुकान, बालगढ़ क्षेत्र की महिलाएं बोली इस संबंध में मिलेंगे विधायक व कलेक्टर से | Kosar Express

 


  • रहवासी बोले- कहीं और लगाओ दुकान, कर्मचारी बोला- जहां सरकार बोलेगी वहीं जाएंगे

देवास। नई शराब नीति के चलते देवास में नए सिरे से दुकानों का संचालन शुरु हो गया। जिसके चलते बालगढ़ में पूर्व से संचालित होने वाली देशी शराब दुकान को इंदौर-भोपाल बायपास पालनगर चौराहे पर जगह मिली। पूर्व में भी दुकान का विरोध हुआ था जिसको लेकर पालनगर बायपास चौराहे पर शराब दुकान नहीं लगाने के लिए बालगढ़ और पालनगर सहित आसपास के रहवासियों ने विरोध किया। उसके बावजूद भी दुकान चालू रही। रहवासियों ने दुकान पर लगा बैनर हटाकर शराब दुकान को यहां से अन्य जगह संचालित करने की बात कही। पूर्व पार्षद विक्रम पटेल के साथ ही अन्य रहवासी दुकान हटाने के लिए पाल नगर चौराहे पहुंचे थे एक दिन पहले आबकारी विभाग में आवेदन दिया था। यह चौराहा डेंजर जोन है और अक्सर यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। शराब दुकान यहां संचालित होगी तो आए दिन हादसे होंगे। रहवासियों ने प्रशासन से इसे अन्य जगह संचालित करने की मांग की है। ठेकेदार के कर्मचारी ने बताया कि शासन ने हमें यह जगह दी है। शासन का जो भी निर्देश होगा, दुकान वहीं संचालित की जाएगी। विरोध ठंडा होने के बाद फिर हुआ विरोध शुरू आज महिलाओं ने कहा यहां नहीं होना चाहिए शराब दुकान इस संबंध में हम कलेक्टर कार्यालय व विधायक महोदय से मिलकर करेंगे शिकायत।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.