Friday 1 January 2021

Dewas - विचाराधीन कैदी की मृत्यु पर जांच कमेटी गठित करने हेतु दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन | Kosar Express

 


देवास। देवास जिला युवा कांगे्रस के जिला उपाध्यक्ष शहंशाह मिर्जा के नेतृत्व विचाराधीन कैदी की मृत्यु पर जांच कमेटी गठित करने तथा मृतक के परिवार को 10 लाख की सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश के प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि जेल में विचाराधीन कैदी रईस पिता युनूस निवासी मोहसिनपुरा देवास की गत दिवस संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई है। कोविड 19 महामारी के दौर में भारत शासन के दिशा निर्देश अनुसार जेल में मुलाकात बंद होने से उक्त कैदी की उसके परिवार वालो से पिछले महीनों में कोई मुलाकात भी नहीं हो पाई।  देवास जिला यूथ कांगे्रस ने मांग की है कि विचाराधीन कैदी रईस की मृत्यु की पर जांच कमेटी गठित करवाकर सूक्ष्मता से निष्पक्ष जांच की जाए जिससे कि पता चल सके कि किन परिस्थितियों में रईस की मृत्यु हुई है तथा दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाए, साथ ही मृतक के परिवार को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि शासन द्वारा दी जाए। कारागार में अभिरक्षा में बंदियों को उचित मानवीय व्यवस्था नहीं होने से बंदियों के मन मस्तिष्क एवं स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव हो रहा हे। बंदियों को म.प्र. शासन द्वारा बनाई गई नियमावली अनुसार भोजन, कपड़े, दवाई एवं दैनिक उपयोगी सेवाएं आदि उपलब्ध नहीं कराई जा रही हे। जिससे बंदियों का स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है। जिसके कारण बंदी बीमार हो रहे है तथा उनके इलाज की उचित व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। बीमार कैदियों को स्वास्थ्य व आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाना चाहिये। तथा उसके परिवार वालों को उसकी बीमारी की खबर भी समय पर दी जानी चाहिये। वर्तमान में शीत ऋतु का मौसम होने से अत्याधिक ठंड पड़ रही है जिसके कारण कैदियों को ठंड से बचाव की कोई उचित व्यवस्था जेल अधिकारी द्वारा नहीं की जा रही है।   ज्ञापन का वाचन अल्पसंख्यक कांगे्रस अध्यक्ष शेर खान पठान ने किया । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी, शौकत हुसैन, रोशन रायकवार, शहर कांगे्रस अध्यक्ष (कार्यकारी)एजाज शेख, शाहिद मोदी, इम्तियाज सिद्दिकी, आबिद खान, अय्युब भारती,शकील लक्की, वसीम हुसैन, सादिक शेख एड., सलमान बेग, जाकिर पठान, शाहरूख शेख, शाहिद अली, मो. आबिद कुरेशी, सईद खान, इकबाल मिर्जा, अफरीद(रंगीला), साहिब मिर्जा, अनस सवेरा, शाहिद ठेकेदार, रोहित भूरिया, राजेन्द्र श्यामले, तारीक शेख सोनू, शाहिद अली, शाहरूख खान, इरफान खान (बब्बन), फैजान, तालिब, इमरान, अमन, फैजान खान, दानिश मिर्जा, अल्ताफ खान, आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.