Saturday 3 October 2020

Video | Dewas - गांधी जयंती पर भी बिक रही खुलेआम अवैध शराब, आबकारी विभाग कर रहा दिखावे की कार्रवाई | Kosar Express

मोहल्ले मोहल्ले बिक रही है खुलेआम अवैध शराब शराब माफियाओं के आगे आबकारी विभाग परास्त


देवास। जिले में कच्ची शराब के अवैध कारोबारियों का कारोबार जोरों पर है। गांधी जयंती पर भी देवास जिले में खुलेआम प्रताप नगर में कच्ची शराब बिक रही। नशा कारोबारियों के इरादे इस कदर बुलंद है कि देवास शहर में खुलेआम गांधी जयंती पर कच्ची शराब बेच रहे है। आबकारी विभाग नाम मात्र की कार्यवाही कर वाहवाही लूट रहा है। कार्यवाही के कुछ मिनटों बाद ही अवैध शराब बिकने लगती है। धीरे-धीरे प्रताप नगर में कच्ची शराब के माफिया अपनी मजबूत पकड़ बनाते जा रहे हैं। कच्ची शराब जानलेवा हो सकती है, फिर भी समाज एवं ला ईन आर्डर के रक्षक कहे जाने वाला महकमा गैरकानूनी कार्यो पर लगाम लगाने के बजाय पंगु नजर आ रहा है। आबकारी विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे, शराब बिक्री की जानकारी होने के बाद भी आबकारी विभाग कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। मीडिया से बात करने में हर बार बचता रहता है। अब देखना है कि आबकारी विभाग इन अवैध शराब कारोबारियों पर किस प्रकार की कर्रवाई करता है, या फिर आबकारी विभाग की पीठ होते ही अवैध शराब बिक्री होती है या नही?

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.