Friday 18 October 2019

Video | Dewas - रोटी बैंक ने किया निशुल्क केंटीन का शुभारम्भ, जरूरतमंदों को रोज मिलेगा खाना | Kosar Express

जरूरतमंदों को शाम 7 से 8 बजे तक रोज मिलेगा भोजन


देवास। संस्था राह ए कलाम द्वारा विगत तीन वर्षो से शहर में रोटी बैंक का संचालन किया जा रहे है । जिसके प्रारम्भ में रविवार को भोजन पैकेट बांटे जाते थे, दो वर्ष होने पर पर रविवार एवं गुरूवार को भोजन बांटा जाने लगा और अब 3 वर्ष पूर्ण हो चुके है तो एक केंटीन का निर्माण किया।  जिसमे से प्रतिदिन ज़रूरतमंदो को शाम 7 से 8 बजे के बीच भोजन उपलब्ध हो सकेगा।  इस केंटीन का शुभारम्भ पी आर दास (ग्रेस चर्च), क़ाज़ी नोमान अहमद अशरफी, पप्पू छाबड़ा (गुरुद्वारा प्रबंधक), सज्जाद अली (बोहरा समाज) की उपस्थिति में  मुख्य अतिथि हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन और प्रदीप चौधरी ने फीता काट कर किया।



इस अवसर पर अबरार अहमद शैख, सुल्तान अहमद, फारूक पटेल, पार्षद मनोज राय, हारिस गजधर, युसूफ पठान, अजीज़ कुरैशी, उस्मान शेख, अजीज मंसूरी, ज़ुबैर लाला, परवेज़ विनर, मनोज पटेल, यशवीर गोयल, सलमान बैग, हाजी इमरान, नीलू सक्सेना, मयूर देशपांडे, मयंक साहू, संदीप चौधरी, शोएब मंसूरी, करामात अली जानी, शहंशाह मिजऱ्ा, मोईन मिजऱ्ा, शकील कादरी, फरीद खान, इरशाद मंसूरी, परवेज़ शेख़, मुसतफ़ा शेख़, शाकिर अली आदि जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित थे। आभार आमीन शैख़ ने माना। कार्यक्रम का संचालन चंद्रपालसिंह सोलंकी ने किया । उक्त जानकारी मोहम्मद शेरखान ने दी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.