Tuesday 20 August 2019

Dewas - सेना फार्मास्युटिकल ने आयोजित किया सैनिक सम्मान समारोह | Kosar Express


देवास। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर हर तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर सेना फार्मास्युटिकल द्वारा भारत के वीर सैनिकों का सम्मान समारोह महाकाल गार्डन ईटावा देवास मे आयोजित किया गया ।
जिसमे मुख्य अतिथी के रूप मे डाॅ. डी पी श्रीवास्तव सर थे विशेष अतिथी के रूप मे वरिष्ठ चिकीत्सक डाॅ. योगेश वालिम्बे डाॅ. रूपसिह नागर भौरासा वाले रहे।
कार्यक्रम मे देवास जिले के घिचलाई ग्राम के शहीद सेनिक निलेश जी धाकड के पिताजी श्री सुखराम जी धाकड एवं बडे भाई श्री रजनिश जी धाकड भी उपस्थित रहे।
जिनहे सेना फार्मास्युटिकल द्वारा 11000/- की सम्मान राशी डाॅक्टर्स के हाथो से प्रदान कि गयी ।
इस अवसर पर भुतपुर्व सेनीक श्री जयवीर सिह कुशवाह भी उपस्थित रहे जो की सेना मे जाने की तैयारी करने वाले जवानो को मार्गदर्शन प्रदान करते है ।
इस अवसर पर डाॅ. डी पी श्रीवास्तव के साथ साथ डाॅ. योगेश वालिम्बे, डाॅ. आलोक श्रीवास्तव, डाॅ. रूपसिंह नागर, डाॅ. किरण मिश्रा, डाॅ. सुमन मिश्रा, डाॅ. हितेश दलाल, डाॅ. शिवनन्दन वर्मा आदि उपस्थित रहे। डाॅ. डी पी श्रीवास्तव ने अपने भाषण मे सरकार द्वारा धारा 370 को खत्म किये जाने के निर्णय का पुरजोर समर्थन किया ।
डाॅ. योगेश बालिम्बे ने डाॅ. श्रीवास्तव की बातो का समर्थन कर अपने विचार व्यक्त किये। डाॅ. रूपसिंह नागर ने देवास जिले के सैनिकों और शहीदो पर गर्व महसुस करते हुए अपने विचारो को सब के सामने रखे। अंत मे सभी का आभार सेना फार्मास्युटिकल द्वारा प्रकट किया गया। और भविष्य मे ऐसे कार्यक्रम को सतत करते रहने की बात कही।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.