Saturday 11 May 2019

Jhabua - कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया का मेघनगर में तुफानी जनसंपर्क और महारैली संपन्न हुई | Kosar Express



झाबुआ। (रहीम शेरानी) केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही देश के गरीब, मजदूर, किसान, छोटे दुकानदार, मध्यमवर्ग व्यापारियों एवं युवाओं के साथ होगा न्याय-कांतीलाल भूरिया पूर्व जिला काग्रेस अध्यक्ष सुरेश चंद जैन पप्पू भैया थांदला विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक वीर सिग भूरिया, शहीत सैकड़ों वरिष्ठ नेताओं के साथ आतिश बाजी करते हुए झाबुआ जिले के मेघनगर शनिवार के हाट बाजार में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने आज शाम 4:00 बजे के बाद महारैली निकाल कर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया, वीर सिंग भूरिया, सुरेश चंद जैन पप्पू भैया व कांग्रेस पार्टी के नेताओं का जगह-जगह स्वागत भी किया और कहा कि इस बार भी ऐतिहासिक मतों से विजय होंगे भूरिया, महा रैली के दौरान जीप में लगे लोडीस्पीकर से ग्रामीणों को बताया कि कांग्रेस पार्टी गरीबों व्यापारियों नौजवानों किसानों, मध्यमवर्ग छोटे दुकानदारों, आदिवासीयों के साथ न्याय करने जा रही है कांग्रेस पार्टी इसी न्याय के तहत हर परिवारों के लिए न्याय योजना लेकर आई है ! इस योजना के तहत हर महीने 6 हजार रुपये प्रत्येक परिवार के मुखिया को दिए जाएंगे। सालाना 72 हजार रुपये कांग्रेस पार्टी देने जा रही है।जिस प्रकार से कांग्रेस ने केंद्र सरकार में रहते हुए किसानों का 72 हजार करोड़ रुपये माफ किया था, ठीक उसी प्रकार से मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भी किसानों का 2 लाख का कर्जा माफ किया गया है। और इस बार कांग्रेस पार्टी देश के आमजन के लिए न्याय योजना  लेकर आई है। कांग्रेस पार्टी जो कहती हैं, उसे पूरा करती हैं। केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियां से देश में रोजगार के संकट पैदा हो गये है, विगत 5 सालों में जनता के साथ जो अत्याचार और अन्याय हुआ हैं उसे मिटाकर उनका सम्मान वापस लाना है इस लिए अब होगा न्याय यानी न्यूनतम आय।हमारे समस्त भाइयों, बहनों नौजवान, किसान, बेरोजगार युवाओं, व्यापारियों से अपील हैं कि कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजय बनाना है ओर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाएं और देश को न्याय दिलाएं महारैली में कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया लोकप्रिय विधायक वीर सिंग भूरिया, लोकप्रिय समाजसेवी कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश चंद जैन पप्पू भैया विधायक वीरसिंह भूरिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश बम, दिनेश बेरागी, युसूफ नन्हे खां, आनंदीलाल पडियार, अनूप भंडारी, अमित लालवानी, शाहिदा भाबर, संजीदा कटारा, अरुण ओहारी, मेहबुब सुलेमान,विक्की डोडियार, रोशन बारिया, राजेश डामोर, फतेह सिंह नायक, कालू सिंह नलवाया, भुरखा सरपंच, तकेसिंह नायक, सरपंच प्रताप ताहेड आदी कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.