Sunday 14 April 2019

Jhabua - मेघनगर में ऐतिहासिक कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का श्री गणेश | Kosar Express


झाबुआ। (रहीम शेरानी) मेघनगर प्रतिवर्ष अनुसार इसवर्ष भी वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर ग्राम फुट तालाब मंदिर पर प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर सात दिवसीय धार्मिक एवं रंगा रंग कार्यक्रम का श्री गणेश आज दिनांक 13 अप्रैल शनिवार से ऐतिहासिक कलश यात्रा के साथ  प्रारंभ हो गया लगातार 7 दिनों तक चलने वाले धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे के बाद मेघनगर के साईं चौराहे से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए प्रदेश की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी व देश विदेश में प्रख्यात हो चुके फुट तालाब वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की तादाद में चिलचिलाती धूप में महिलाएं सिर पर कलश लिए चल रही थी। तो ऊट, घोड़े, बग्गी मैं भागवत को सर पर उठाये चल रहै थे। बैंड, बाजे, ढोल, ताशे, आकर्षक झांकियां वह अन्य राज्यों से एक से पधारे एक से बढ़कर एक कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हुए  पूरे लाव लश्कर के साथ लोकप्रिय समाजसेवी व वनेश्वर मारुति नंदन समिति के सदस्य श्री सुरेश चंद जैन पप्पू भैया क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद व पूर्व मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया, थांदला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री वीर सिंग भूरिया समाजसेवी श्री प्रकाश राका आदि वरिष्ठ नेता और क्षेत्र की हजारों की तादाद में धर्म प्रेमी जनता बाबा हनुमान के दरबार तक पहुंची और फिर तमाम धर्म प्रेमी जनता ने श्रीमद् भागवत कथा को सुना।अब रोज दिन और रात में कार्यक्रम होंगे दिन में श्रीमद् भागवत कथा तो रात में हिंदुस्तान के एक से बढ़कर एक ख्याति प्राप्त कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। भजन गीतकार अपने अपने भजनों से भक्ति गीत बिखेरेगे ! अंतिम दिन 20 अप्रैल को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा  जिसमें ख्याति प्राप्त कवि शिरकत करेंगे। श्रीमद् भागवत कथा एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम को देश विदेश में प्रख्यात कर चुके वनेश्वर मारुति नंदन समिति के श्री सुरेश चंद जैन पप्पू भैया, श्री बृजेश शर्मा चुन्नू भैया, श्री राजेश जैन रिंकू भैया, आदि समिति के सदस्या। श्रीमद् भागवत कथा सुनने ओर धार्मिक कार्यक्रमो का लुत्फ उठाने के लिए आने वाली धर्म प्रेमी जनता के लिए शीतल जल के साथ  शीतल बैठक व्यवस्था भी वनेश्वर मारुति नंदन समिति के द्वारा की गई है।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.